संवाददाता, देवघर : आसनसोल रेलखंड में जसीडीह और शंकरपुर स्टेशनों के बीच रविवार एक जून को आवश्यक विकास कार्यों के मद्देनजर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जायेगा. यह ब्लॉक दोपहर दो बजे से शाम 6:30 बजे तक कुल चार घंटे का रहेगा. इस दौरान कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है. बताया गया है कि ब्लॉक अवधि के दौरान 63546 जसीडीह-अंडाल मेमू ट्रेन को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है. वहीं, 63509/63510 बर्द्धमान-झाझा-बर्द्धमान मेमू ट्रेन रविवार को झाझा तक नहीं जायेगी, बल्कि इसकी यात्रा आसनसोल स्टेशन पर ही समाप्त होगी और वापसी की यात्रा भी वहीं से शुरू होगी. इसके अलावा 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस को 50 मिनट और 63564 जसीडीह-आसनसोल मेमू को 75 मिनट के लिए रि-शेड्यूल किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है