चितरा. पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश की वजह से चितरा-बस्ती पालोजोरी पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ स्थित आठ नंबर ओबी डंप के पास सड़क पर जल जमाव से दूसरे दिन भी आवागमन ठप रहा. दरअसल, उक्त मार्ग पर जल जमाव का जलस्तर थोड़ा कम होने से बड़ी गाड़ियां किसी तरह निकल रही है. मगर अब भी बाइक व चार पहिया वाहनों का आवागमन सुचारू नहीं कर पा रहा है. वहीं, चितरा कोल माइंस प्रबंधन की ओर से रोड से जल निकासी के लिए तीन पंप मशीनें लगायी गयी है. वर्षा का पानी मोटर पंप से निकालने के लिए शुक्रवार सुबह से कवायद शुरू किया गया है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि शनिवार से जलस्तर कम होने पर उक्त सड़क पर आवागमन सामान्य हो सकता है. बतादें कि सड़क पर जलजमाव के कारण राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हाइलार्ट्स : चितरा-बस्ती पालोजोरी पीडब्ल्यूडी पथ पर दूसरे दिन भी आवागमन ठप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है