23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से पीडब्ल्यूडी सड़क जलमग्न, आवागमन हुआ मुश्किल

चितरा में आवागमन फिर से हुआ ठप तेज, बारिश के कारण पानी-पानी हुआ पीडब्ल्यूडी रोड

चितरा. चितरा-बस्ती-पालोजोरी पीडब्ल्यूडी मुख्य रोड स्थित आठ नंबर ओबी डंप के पास लगातार बारिश से सड़क जलमग्न हो गया है. जिससे सोमवार से आवागमन भी बाधित हो गया. लंबी दूरी वाले वाहनों, स्थानीय कोयला कर्मियों व छात्र-छात्राओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही देवघर व श्रावण माह में कांवर यात्रा में आने जाने वाले यात्रियों को जलजमाव की वजह से भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि जल निकासी का स्थायी समाधान नहीं होने के कारण बार-बार सड़क पर जलजमाव की समस्या होती रहती है. हालांकि कोलियरी प्रबंधन द्वारा जल निकासी के लिए पंप मशीन लगायी गयी है, लेकिन बीच-बीच में भारी बारिश के बाद फिर से स्थिति जस की तस बन जाती है. इस संबंध में जेएलकेएम सह विस्थापित नेता अरुण महतो ने कहा कि बार-बार सड़क पर जलजमाव के कारण राहगीरों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों को मजबूरी में कोलियरी ओबी डंपिंग के जोखिम भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है. कहा कि कोलियरी प्रबंधन को चाहिए कि इस समस्या का स्थाई समाधान करें या फिर चितरा और बस्ती-पालोजोरी मोड़ पर सूचना बोर्ड लगाएं, जिससे कांवरियों समेत आम लोगों को समस्याओं से जूझना नहीं पड़े.

बारिश से उत्पादन हुआ प्रभावित

चितरा. चितरा कोलियरी को इनदिनों विकट परिस्थितियों से गुजर पड़ रहा है. इससे चितरा कोलियरी प्रबंधन को करोड़ों का नुकसान हो रहा है. सोमवार को लगातार बारिश के कारण चितरा कोलियरी में कोयला उत्पादन प्रभावित रहा. वहीं, बारिश व जगह-जगह जलजमाव से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मिली जानकारी के अनुसार बारिश के वजह से कोयला उत्पादन लगभग शून्य रहा. साथ ही रोड पर फिसलन से भारी वाहनों को परिचालन करने में ऑपरेटर को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं बारिश के कारण आउटसोर्सिंग कंपनी का कामकाज भी नहीं के बराबर हुआ. इससे न तो रोड सेल के लिए कोयला उठाव हो पा रहा है और न ही खदान में कोयलाकर्मी सही तरीके से काम कर पा रहे. वहीं, जामताड़ा रेलवे साइडिंग के लिए कोयला ढुलाई पिछले नो जुलाई से बंद पड़ी है. इससे चितरा कोलियरी को विकट परिस्थितियों से जूझना पड़ रहा है.

हाइलार्ट्स: चितरा में आवागमन फिर से हुआ ठप तेज, बारिश के कारण पानी-पानी हुआ पीडब्ल्यूडी रोड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel