वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बाजला चौक पर लगातार दूसरे दिन जाम ने आमलोगों को काफी परेशानी हुई. शुक्रवार को सुबह और दोपहर दोनों समय जाम लगने से न केवल वाहन चालकों को परेशानी हुई, बल्कि एक गंभीर मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस भी घंटों फंसी रही. जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे से 10:30 बजे तक और दोपहर में 12 बजे से फिर से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस दौरान वाहन सड़क पर घंटों रेंगते रहे. एंबुलेंस चालक ने बताया कि वह कुंडा स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक में मरीज को ले जा रहा था, लेकिन भारी जाम के कारण समय पर पहुंचना मुश्किल हो गया. वहीं, स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने बच्चों को लेकर घर जा रहे कई अभिभावकों की बाइकें भी जाम में फंसी रहीं. उमस भरी गर्मी में बच्चे बेहाल नजर आये और माता-पिता परेशान होते दिखे. लोगों ने बताया कि जाम में एक भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी नजर नहीं आया. करीब आधे घंटे बाद जब धीरे-धीरे गाड़ियां निकलने लगीं, तब जाकर जाम स्वतः खत्म हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी स्थिति अब रोजमर्रा की बात हो गयी है. स्कूलों की छुट्टी के समय विशेषकर बाजला चौक, दिनबंधु स्कूल के पास, टावर चौक, बजरंगी चौक से लेकर फव्वारा चौक तक जाम की स्थिति बनी रहती है. इधर, फव्वारा चौक क्षेत्र में अब भी जाम की समस्या बनी हुई है, जबकि बस स्टैंड को आइएसबीटी में शिफ्ट कर दिया गया है. ऑटो और टोटो चालकों द्वारा बीच सड़क पर अवैध रूप से वाहन खड़े कर दिये जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिये सख्त कदम उठाये जायें. साथ ही स्कूलों की छुट्टी के समय ट्रैफिक पुलिस की नियमित तैनाती हो. हाइलाइट्स लगातार दूसरे दिन बाजला चौक पर लगा लंबा जाम, एंबुलेंस भी फंसी स्कूली बच्चे और अभिभावक रहे परेशान फव्वारा चौक, टावर चौक समेत कई इलाकों में भी दिखा जाम का असर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है