27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train News : सावन की पहली सोमवारी पर देवघर के लिए चलेंगी 22 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें

Train News: श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहली सोमवारी के दिन पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से 14 जुलाई को 22 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. श्रावणी मेले की पहली सोमवारी पर संभावित भीड़ को देखते हुए यह सुविधा दी जायेगी. सभी ट्रेनों के नाम और उसके खुलने की समय-सारिणी यहां चेक करें.

Train News: श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहली सोमवारी के दिन पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से 14 जुलाई को 22 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. श्रावणी मेले की पहली सोमवारी पर संभावित भीड़ को देखते हुए यह सुविधा दी जायेगी. सभी ट्रेनों के नाम और उसके खुलने की समय-सारिणी यहां चेक करें.

पहली सोमवारी पर खुलने वाली ट्रेनों की लिस्ट

  • 03157 मधुपुर – बनारस श्रावणी मेला स्पेशल, (मधुपुर से 12:10 बजे खुलेगी)
  • 05598 आसनसोल- जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल (आसनसोल से 13:00 बजे खुलेगी)
  • 08645 भागलपुर- रांची श्रावणी मेला स्पेशल (भागलपुर से 13:10 बजे खुलगी)
  • 03511 आसनसोल – पटना श्रावणी मेला स्पेशल (आसनसोल से 17:00 बजे खुलेगी)
  • 05027 देवघर- बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल (देवघर से 18:45 बजे खुलेगी)
  • 03553 आसनसोल – दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल (आसनसोल से 19:30 बजे खुलेगी)
  • 03146/03145 जसीडीह -दुमका – जसीडीह मेमू पैसेंजर (जसीडीह से 08:50 बजे व दुमका से 10:45 बजे खुलेगी)
  • 03148/03147 जसीडीह – दुमका- जसीडीह मेमू पैसेंजर (जसीडीह से 18:00 बजे व दुमका से 20:05 बजे खुलेगी)
  • 03150/03149 जसीडीह – गोड्डा – जसीडीह मेमू पैसेंजर (जसीडीह से 13:00 बजे व गोड्डा से 15:00 बजे खुलेगी)
  • 03507/03508 देवघर – जसीडीह- देवघर मेमू पैसेंजर (देवघर से 08:20 बजे व जसीडीह से 22:05 बजे खुलेगी)
  • 03480/03479 जमालपुर -सुल्तानगंज – जमालपुर मेमू पैसेंजर (जमालपुर से 00:05 बजे व सुल्तानगंज से 01:30 बजे खुलेगी)
  • 03501/03502 जसीडीह – बैद्यनाथधाम – जसीडीह मेमू पैसेंजर (जसीडीह से 04:30 बजे व बैद्यनाथधाम से 04:55 बजे खुलेगी)
  • 03503/03504 जसीडीह – बैद्यनाथधाम -जसीडीह मेमू पैसेंजर (बैद्यनाथधाम से 13:05 बजे व जसीडीह से 13:35 बजे खुलेगी)
  • 03505/03506 जसीडीह – बैद्यनाथधाम – जसीडीह मेमू पैसेंजर (जसीडीह से 21:25 बजे व बैद्यनाथधाम से 22:00 बजे खुलेगी)

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela: देवघर और सुल्तानगंज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 666 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel