मधुपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में सशक्त पंचायत नेत्री अभियान को लेकर महिला वार्ड सदस्यों का प्रमंडलीय स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार को महिलाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से पंचायत में किये जाने वाले कार्य की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर बतौर प्रशिक्षक पूजा सिंह ने कहा कि सशक्त पंचायत व सतत विकास को लेकर मधुपुर प्रखंड क्षेत्र की महिला वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण तीन बैच में दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण पाकर महिलाएं सशक्त व आत्मनिर्भर बन सकती है. कहा कि महिलाओं को सशक्त व सतत बनाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कहा कि सामुदायिक व राजनीतिक कार्यों में इनकी भूमिका अहम होती है. मौके पर प्रखंड समन्वयक पंचायती राज विशाल कुमार शरण, टीएमपी सदस्य मुकेश कुमार समेत महिला वार्ड सदस्य मौजूद थे. हाइलार्ट्स: मधुपुर में सशक्त पंचायत नेत्री अभियान को लेकर दिया प्रशिक्षण प्रशिक्षण लेकर सशक्त व आत्मनिर्भर बन रही महिलाएं : पूजा सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है