सारठ. आदर्श ग्राम बहादुरपुर के 94 महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी देवघर के निर्देश पर लीड्स देवघर की ओर से पोषण वाटिका निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान सभी महिलाओं को ऑर्गेनिक दवा, केला का पौधा, वाटिका के लिए बीज, कीटनाशक आदि दवा का वितरण कर लाभुक महिलाओं को वाटिका निर्माण के लिए लीड्स देवघर के विकास कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. महिलाओं को बीज बोने व पटवन की विधि की जानकारी दी गयी. कहा कि वाटिका में खुद के लिए ताजी व हरि सब्जी उगा कर सेवक कर सकते है ज्यादा होने पर बिक्री कर आर्थिक लाभ भी ले सकते हैं. मौके पर वार्ड सदस्य अमिताभ सोरेन, सहिया तुलसी हेंब्रम, आंगनबाड़ी सेविका मसूदी किस्कू, सहायिका सरिता मुर्मू, श्रीमती हेंब्रम, फूलवती देवी, द्रोपती देवी, अनिता मरांडी, सुनीता, नेपाल समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. हाइलाइर्ट्स: आदर्श गांव बहादुरपुर में वाटिका निर्माण को लेकर प्रशिक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है