पालोजोरी. प्रखंड सभागार में निर्वाची पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक की अध्यक्षता में बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसमें बीडीओ अमिर हमजा, सीओ अमित कुमार भगत, प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर व कर्मियों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण के माध्यम से बीएलओ को अपने-अपने मतदान केंद्र का जियो फेंसिंग, मतदान केन्द्र के अधिन पड़ने वाले गांवों का नजरी नक्सा बनाने के बारे में विस्तार से बताया गया. अधिकारियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया कि किस तरह से नजरी नक्सा बनाना है. बताया गया कि बूथ का जियो फेंसिंग गुगल मैप के माध्यम से किया जाना है. इसमें बूथ के अक्षांश व देशांतर दर्शाते हुए नजरी नक्शा बनाना है. इस नजरी नक्शा में घरों की संख्या, महत्वपूर्ण स्थानों को दर्शाते हुए बनाना है. इसके लिए सभी बीएलओ को तीन तरह का फार्मेट दिया गया है. जिसमें दो तरह का फार्मेट नजरी नक्शा के लिए व एक फार्मेट जियो फेंसिंग से संबंधित है. बताया गया कि सभी बीएलओ 28 जून तक इस कार्य को पूरा कर फार्मेट प्रखंड कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे. मौके पर सुभाष चंद्र राय, कंप्यूटर ऑपरेटर निर्वाचन कोषांग सलाउद्दीन शेख आदि मौजूद थे. ———- 28 जून तक सभी बीएलओ नजरी नक्शा बनाकर कार्यालय में करेंगे जमा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है