मधुपुर. विधानसभा क्षेत्र के सिमरा गांव में सोमवार को जिला इंटक व महिला कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने वृद्धा आश्रम में जाकर लड्डू वितरित किया. साथ ही पौधरोपण भी किया गया. कार्यकर्ताओं ने खड़गे को जन्मदिन की बधाई देते हुए लंबी उम्र की कामना की. मौके पर इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा, इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सह जिला इंटक के कार्यकारिणी सदस्य प्रमिला देवी, जिला कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन बृजभूषण राम, जिला इंटक की महासचिव बबली सिंह, सचिव सह कार्यालय प्रभारी अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार, चाइना गुप्ता, मोनिका हेंब्रम, गीता मुर्मू, संविदा देवी, तारा देवी, सोनामणि मुर्मू, सबिया खातून, रेनू सोरेन, सोनिया देवी, सीमाती मरांडी, बसंती मरांडी, फातिमा जोहरा, रितु वासुकी, भारती कुमारी, मोनिका मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है