मधुपुर. स्थानीय महाविद्यालय परिसर स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास में सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर संताल जुमित गांवता, आदिवासी कल्याण छात्रावास, आदिवासी विकास मंच व एभेन अखाड़ा चांदवारी के संयुक्त तत्वावधान में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी कमिटी के सदस्यों ने अपना विचार व्यक्त किया. कहा कि इस वर्ष महाविद्यालय परिसर में आगामी 9 अगस्त को उत्साह के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाया जायेगा. कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति की झलक, आदिवासियों का उत्थान व विकास, शिक्षा का स्तर एवं विभिन्न प्रांत में रहने वाले आदिवासियों की वर्तमान स्थिति के बारे में चर्चा की जायेगी. बताया गया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मंत्री हफीजुल हसन उपस्थित रहेंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में नप प्रशासक सुरेंद्र किस्कू, कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ रत्नाकर भारती, प्रोफेसर अनुपालक सोरेन, महेंद्र एक्का, अनिता गुआ हेंब्रम, प्रेम रोशन एक्का, मारगोमुंडा बीडीओ शशि संदीप सोरेन व डाॅ सुनील मरांडी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र से आये छोटे-छोटे बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. साथ ही बंगाल व झारखंड के संताली कलाकारों द्वारा संताली नाटक व गीत कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मौके पर डीआर सोरेन, बासुदेव बेसरा, हीरा लाल मुर्मू, प्रभुजोन हांसदा, बेरनादत तिर्की, बहामुनि हेंब्रम, मनोज मुर्मू, रामलाल हेंब्रम, भुवनेश्वर कोल, तिमोती मुर्मू, जयदेव हेब्रम, दीपक किस्कू, वकील सोरेन, सहदेव टुडू, पवन सोरेन, युगल किशोर बास्की, जोसेफ टुडू, किशोर किस्कू, प्रेम मरांडी, चांद मरांडी, सुभाष हांसदा, मुकेश मुर्मू, मंगल मुर्मू, लखन मुर्मू आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स: विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर हुई बैठक कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति, उत्थान, शिक्षा और वर्तमान स्थिति पर हुई चर्चा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है