सारवां. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डकाय पंचायत भवन में बंदाजोरी, लखोरिया, डकाय पंचायत के जनजातीय लोगों के लिए शनिवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान अलग-अलग काउंटरों पर याेजनाओं के लाभ के लिए लोगों ने आवेदन किया. इस बाबत नोडल पदाधिकारी पर प्रमोद कुमार ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के 9, मातृ वंदना 6, आधार कार्ड 39, पीएम आवास 33, केसीसी 6, राशन कार्ड 22, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तीन, मनरेगा का एक, जाति प्रमाण-पत्र का पांच, मुद्रा लोन का चार, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत चार, पीएम उज्ज्वला योजना के तहत दो आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर मुखिया मुबारक अंसारी, पंचायत सेवक मोइन अंसारी सहित विभिन्न विभागों के कर्मी द्वारा काउंटर में लोगों से आवेदन लिया गया. वहीं, बीडीओ ने शिविर का निरीक्षण किया गया. कहा कि एक भी परिवार निराश वापस न लौटे, इसका ध्यान रखें. उन्होंने उपस्थित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए कहा कोई भी समस्या हो तो बेहिचक कार्यालय में कहें शीघ्र समाधान होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है