प्रतिनिधि, मोहनपुर. राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने कहा है कि एक साल के अंदर नयी तकनीक के साथ त्रिकुट रोपवे को चालू किया जायेगा. इसको लेकर सरकार गंभीर है. मंत्री ने बताया रोपवे बनाने वाली कंपनी से बातचीत की जा रही है. एक साल के अंदर ही रोपवे चालू हो जायेगा और जिले के साथ ही इस इलाके में पर्यटन का लाभ आने वाले सैलानी ले सकेंगे.
धर्मशाला के लिए जमीन देखने के लिए मंत्री ने लिया जायजा
देवघर – बासुकीनाथ मुख्य मार्ग पर मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत खरगडीहा गांव के पास ही कांवरियों के लिए धर्मशाला बनाया जायेगा. धर्मशाला निर्माण को लेकर चिह्नित जमीन को देखने के लिए मंत्री हफीजुल हसन खरगडीहा पहुंचे और स्थानीय लोगों से धर्मशाला बनाने वाली संस्था को सहयोग करने की अपील की. इस दौरान संस्था के प्रतिनिधियों ने करीब 40 एकड़ जमीन पर बनने वाले धर्मशाला को लेकर मुआयना किया, साथ ही रैयतों के साथ भी बातचीत की. मौके पर मंत्री ने कहा कि बाबाधाम की पावन धरती पर धर्मशाला बनने से श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों को सुविधा मिलेगी. वहीं मंत्री नें डुमरिया गांव मे बन रहे सड़क निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य की गति धीमी होने की जानकारी मंत्री को दी और नाराजगी प्रकट की. इस दौरान मंत्री ने संबंधित अधिकारी को फोन कर जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. मौके केंद्रीय कमेटी सदस्य नंदकिशोर दास, जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, उपाध्यक्ष सह मुखिया नवल किशोर हेम्ब्रम, प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल, प्रखंड उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव, संयुक्त सचिव अरुण शर्मा, केदार दास, कुंदन राज, कुशवंत प्रधान आदि उपस्थित थे.
॰खरगडीहा में कांवरियों के लिए बनेगा धर्मशाला॰मंत्री हफीजुल ने जमीन चिह्नित करने के लिए लिया जायजाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है