वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर शनिवार सुबह कुंडा थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक के समीप एक बड़ा ट्रक सड़क के बीचोबीच फंस गया. इससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह से ठप रहा, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना सुबह करीब 11 बजे की है, जब अधिकांश लोग दिल्ली जाने के लिए देवघर एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे. ऐसे में जाम के कारण कई यात्री तय समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाये और उन्हें भारी असुविधा झेलनी पड़ी. यह मार्ग एयरपोर्ट का मुख्य संपर्क मार्ग है. इधर, जैसे ही जाम की सूचना कुंडा थाना पुलिस को मिली, टीम मौके पर पहुंची और तत्काल ट्रैफिक को सामान्य करने के प्रयास में जुट गयी. पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को हटवाया और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात बहाल किया गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये और ऐसे भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगायी जाये, जो सड़क जाम का कारण बनते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है