प्रतिनिधि, मोहनपुर : लातेहार साइबर थाने की पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोरने गांव में बुधवार की देर रात को छापेमारी अभियान चलाया. यह कार्रवाई मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार के नेतृत्व में संयुक्त रूप से की गयी. इस दौरान पुलिस ने दो साइबर आरोपितों कांग्रेस यादव और सनाहुल अंसारी को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपितों को लातेहार पुलिस ने गुरुवार को देवघर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लातेहार ले गयी. पुलिस के अनुसार, लातेहार साइबर थाना में एक किसान ने ₹2.37 लाख की साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया था. पीड़ित के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान शुरू किया, जिसमें मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोरने गांव निवासी कांग्रेस यादव व सनाहुल अंसारी की संलिप्तता उजागर हुई. इसके बाद पुलिस ने एक विशेष छापेमारी दल का गठन कर दोनों आरोपियों के घर में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गयी है. इस कार्रवाई को लेकर मोरने गांव के साइबर आरोपितों में हड़कंप मच गया है. इस साइबर आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है