संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला क्षेत्र में कांवरियों को स्वच्छ खाद्य पदार्थ व पेयजल मिले, इसे लेकर दो खाद्य सुरक्षा उड़नदस्ता टीम लगातार छापेमारी सह जांच अभियान चला रही है. शनिवार को टीम-एक ने कुंडा, उजाला चौक, तपोवन क्षेत्र के 20 खाद्य प्रतिष्ठानों में 52 खाद्य पदार्थों- हल्दी पाउडर, मिर्चा पाउडर, पनीर, खाद्य तेल, मिठाई आदि की जांच की. इसमें हल्दी पाउडर, मिर्चा पाउडर तथा दो जगह मिठाई समेत नौ खाद्य पदार्थों में अखाद्य रंग पाये गये. पनीर में दो जगह स्टार्च पाया गया, जिन्हें चेतावनी देकर नष्ट करवाया गया. इसमें चंदन कुमार मंडल, यादव होटल, शिवम होटल, मां दुर्गा होटल, पूनम टी, अशोक तिवारी की दुकान शामिल हैं. वहीं अठ्ठे किंग दुकान में मटन बनाकर बेचा जा रहा था, जहां करीब पांच किलो बना मटन नष्ट करवाया गया. साथ ही दुबारा मटन बना कर बेचने पर अर्थदंड लगाने की चेतावनी दी गयी. वहीं चार किलो हल्दी पाउडर, चार किलो पनीर, तीन लीटर जला खाद्य तेल नष्ट करवाया गया. वहीं टीम दो ने जसीडीह रेलवे स्टेशन के आसपास के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की. इस दौरान 22 खाद्य प्रतिष्ठानों से 58 नमूनों की जांच की गयी, जिसमें छह खाद्य पदार्थ मिलावटी पाये गये. साथ ही 262 पैकेट फंगस लगा हुआ ब्रेड, आठ किलो हल्दी, छह किलो पनीर, दो किलो रसगुल्ला, 28 लीटर जला हुआ तेल नष्ट करवाया गया. मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, धनेश्वर हेम्ब्रम, मो मोइन अख्तर, राजेश कुमार शर्मा, प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मोहनपुर, रोहित कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी देवघर आशीष रंजन समेत चंदन कुमार खरवार, प्रिंस कुमार चौधरी समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है