संवाददाता, देवघर : नगर निगम की ओर से श्रावणी मेला क्षेत्र में अतिक्रमण विशेष नजर रखी जा रही है. इस क्रम में शुक्रवार को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के निर्देश पर नोडल अधिकारी प्रकाश मिश्रा ने निगम की टीम के साथ मेला क्षेत्र के मानसरोवर, शिवगंगा, बीएन झा रोड, तिवारी चौक समेत कई इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान सड़क किनारे मिट्टी भर कर अवैध रूप से बनायी गयी करीब दो सौ अस्थायी दुकानों को हटाया गया. निगम ने दो जेसीबी की मदद से सड़क पर से बांस-बल्लों और टीन शेड को हटाया और अतिक्रमण को खाली कराया. यह अभियान करीब दो घंटे तक चला. इस दौरान ठेले और खोमचे वालों को चेतावनी दी गयी कि वे सड़क किनारे स्थायी रूप से खड़े होकर सामान नहीं बेचें. उन्हें मेला क्षेत्र में घूम-घूमकर ही बिक्री करने को कहा गया, ताकि किसी भी हाल में सड़क पर जाम की स्थिति नहीं बने. दुकानदारों को सफाई को लेकर भी निर्देश दिये गये. सभी को डस्टबिन का उपयोग करने को कहा गया है. वहीं, मेला क्षेत्र में संचालित भोजनालयों को भी दिनभर सड़क पर कचरा नहीं फेंकने की सख्त हिदायत दी गयी है. नगर निगम ने चेताया है कि यदि कोई दुकानदार सफाई में कोताही बरतता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा और जरूरत पड़ी तो उसकी दुकान भी हटायी जा सकती है. मौके पर विकास मिश्रा के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल और निगमकर्मी मौजूद थे. हाइलाइट्स नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है