23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : रांची के दो युवकों के साथ मारपीट कर आइफोन व नकद 10,000 रुपये छीने

जसीडीह थाना क्षेत्र के टाभाघाट मोड़ के समीप स्थित जंगल में असामाजिक तत्वों ने दो युवकों को गांजा पिलाने के बहाने ले जाकर मारपीट की और दो आइफोन, 10 हजार कैश व चांदी की चेन छीन ली.

प्रतिनिधि, जसीडीह . थाना क्षेत्र के टाभाघाट मोड़ के समीप स्थित जंगल में असामाजिक तत्वों के दो युवकों को गांजा पिलाने के बहाने ले जाकर मारपीट कर छिनतई करने का मामला सामने आया है. घटना में रांची जिले के लालपुर थाना क्षेत्र के लालपुर चौक निवासी रोहण लोहरा व रोनित राज मुंडा के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. घटना में शामिल तीन व्यक्ति ने दोनों पीड़ित से दो आइफोन, 10,000 रुपये सहित चांदी की चेन छीन लिया. घटना के बाद दोनों युवक ने थाना पहुंच कर इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. पीड़ित युवक ने बताया कि वह दोनों रांची से अपनी कार (जेएच 01बीबी 5929) पर सवार होकर बिहार के बेलहर अपने रिश्तेदार के घर गये थे. जहां पर कांवरियों की सेवा करने के बाद देवघर पहुंचे थे. शुक्रवार की सुबह को वह भटक कर देवघर रेलवे स्टेशन पहुंच गये. स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने कार रुकवा कर लिफ्ट मांगी. पीड़ित ने बताया कि उसे वाहन में बैठा लिया. वाहन में पीड़ित ने गांजा व्यवस्था कराने की बात कही. इसके बाद उक्त व्यक्ति ने कार को मोड़ पर ही खड़ा कराया और दोनों को उक्त स्थान पर ले गये, जहां पहले से दो व्यक्ति थे, जहां पहुंचने पर तीनों ने मिलकर पीड़ित से सारे सामान की मांग की. इसका विरोध पीड़ित ने किया तो सभी ने दोनों के साथ मारपीट कर आइफोन, 10,000 रुपये, चांदी की चेन छीन ली और जंगल के रास्ते फरार हो गये. काफी देर के बाद दोनों पीड़ित मोड़ पर आये और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी देकर नजदीकी थाना की जानकारी ली. इसके बाद दोनों युवक कार में सवार होकर थाना पहुंच कर घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना से पुलिस पदाधिकारी जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. जांच के दौरान आसपास के लोगों ने बताया कि करीब दो घंटे तक पीड़ित की कार मोड़ के समीप खड़ी थी. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel