24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : चोरी के मोबाइल के साथ दो युवक गिरफ्तार

जसीडीह आरपीएफ ने स्टेशन परिसर से दो युवकों को चोरी के मोबाइल के साथ रंगेहाथ पकड़ा. पुलिस ने आरोपी बिहार के नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र निवासी चिंटू कुमार व कुंदन केसरी के पास से दो मोबाइल बरामद किया गया.

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह आरपीएफ ने स्टेशन परिसर से दो युवकों को चोरी के मोबाइल के साथ रंगेहाथ पकड़ा. पुलिस ने आरोपी बिहार के नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र निवासी चिंटू कुमार व कुंदन केसरी के पास से दो मोबाइल बरामद किया गया. इसके बाद उन्हें जीआरपी को सौंप दिया गया. घटना के संबंध में आरपीएफ एएसआइ कमलेश कुमार ने जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज कराया. इसके बाद जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दर्ज मामले में कहा है कि वह रविवार की सुबह को आरपीएफ कर्मी टी अंसारी व बिनोद कुमार के साथ चोरी की घटना की रोकथाम के लिए विशेष निगरानी के लिए स्टेशन परिसर पर सादे लिबास में तैनात था. इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन नंबर 18184 बक्सर-टाटा सुपर एक्सप्रेस रुकते ही देखा कि ट्रेन के बोगी से दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में उतरा. इसमें एक आरोपी यात्री के पैकेट से मोबाइल निकाल रहा था, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा. जिसे आरपीएफ ने पकड़ा. इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना ले गये. इस दौरान आरोपी की तलाशी ली गयी, तो उसके के पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए. बरामद मोबाइल के बारे में पूछताछ की गयी, तो आरोपी द्वारा किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel