23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : सखी वन स्टॉप सेंटर में पीड़ित महिलाओं को मिलेगा संबल : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सेंटर में बनाये गये विभिन्न कमरों, रसोईघर, शौचालय, पेयजल की सुविधा और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

संवाददाता, देवघर : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सेंटर में बनाये गये विभिन्न कमरों, रसोईघर, शौचालय, पेयजल की सुविधा और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये. मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि वन स्टॉप सेंटर महिलाओं के लिए एक सशक्त सहायता प्रणाली के रूप में कार्य कर रहा है. घरेलू हिंसा, दुष्कर्म, लैंगिक उत्पीड़न, बाल विवाह, तस्करी, दहेज उत्पीड़न, एसिड अटैक और साइबर क्राइम जैसी घटनाओं से पीड़ित महिलाओं को यहां कानूनी सहायता, पुलिस सहायता, अस्थायी आश्रय, भोजन जैसी सुविधाएं निःशुल्क दी जायेंगी. उन्होंने कहा कि सेंटर के माध्यम से पीड़ित महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से सशक्त करने की दिशा में मार्गदर्शन और सहयोग दिया जायेगा. बाल सुधार गृह सह संप्रेक्षण गृह में रिक्रिएशन हॉल का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री ने चरकी पहाड़ी स्थित बाल सुधार गृह सह संप्रेक्षण गृह का भी निरीक्षण किया. उन्होंने वहां बच्चियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान रिक्रिएशन हॉल, स्मार्ट टेलीविजन और स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में मंत्री ने बच्चियों द्वारा कढ़ाई, बुनाई, पेंटिंग, रंगोली, हाउस कीपिंग जैसी कौशल गतिविधियों में दिखाये जा रहे उत्साह की सराहना की और उनके बेहतर व उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बच्चियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में खुश रहना और मेहनत करते रहना ही सफलता की कुंजी है. उन्होंने प्रोजेक्ट बेटी के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन रही सभी बच्चियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके आत्मविश्वास की खुले दिल से सराहना की. हाइलाइट्स सदर अस्पताल के सखी वन स्टॉप सेंटर और बाल सुधार गृह का केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी किया निरीक्षण ””प्रोजेक्ट बेटी”” की बच्चियों को मिला सम्मान, केंद्रीय मंत्री ने बांटे प्रशस्ति पत्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel