प्रतिनिधि, जसीडीह : आसनसोल-जसीडीह मुख्य रेलखंड में काशीटांड़ हॉल्ट के पास गुरुवार की सुबह एक मालवाहक ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी. इस कारण अप लाइन में करीब तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब छह बजे काशीटांड़ हॉल्ट के पास में मालवाहक ट्रेन के इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आ गयी थी, जिससे करीब छह से नौ बजे तक ट्रेन खड़ी रही. इस दौरान चालक व उप चालक द्वारा इंजन को ठीक करने की कोशिश की गयी, लेकिन ठीक नहीं होने के बाद इसकी जानकारी स्टेशन प्रबंधक को दी गयी. इसके बाद मधुपुर स्टेशन से दूसरे इंजन को भेज कर पर ट्रेन में लगा कर ट्रेन को खोल दिया गया. अप लाइन पर परिचालन प्रभावित होने के कारण अप की कई ट्रेनें विलंब से चलीं. इस दौरान जसीडीह स्टेशन पर यात्री व कांवरिये ट्रेन की प्रतीक्षा करते दिखे. अप लाइन में 18622 हटिया-पटना पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस काशीटांड़ हॉल्ट पर 06:02 से 08:47 तक खड़ी रही. वहीं 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 3:30 घंटे तक जामताड़ा स्टेशन पर खड़ी रही. वहीं 63561 आसनसोल-जसीडीह पैसेंजर एक घंटा, 63545 अंडाल-जसीडीह पैसेंजर एक घंटा, 63509 बर्दमान-झाझा पैसेंजर एक घंटा, 03267 मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल एक घंटे विलंब से चली. इसके अलावा 03554 दानापुर-आसनसोल मेला स्पेशल 14 घंटे, 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस आठ घंटे, 04092 नयी दिल्ली-हावड़ा समर स्पेशल दह घंटे, 22466 आनंद विहार-मधुपुर एक्सप्रेस तीन घंटे, 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस एक घंटा, 18183 टाटा-बक्सर सुपर एक्सप्रेस एक घंटा, 22643 एर्णाकुलम एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस तीन घंटे, 03512 पटना-आसनसोल मेला स्पेशल दो घंटे विलंब से चली. इस कारण रेलयात्रियों व कांवरियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है