चितरा. चितरा कोलियरी के न्यू कॉलोनी स्थित ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी एम्प्लाई कोऑर्डिनेशन काउंसिल की रविवार को बैठक हुई. इस दौरान ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी एम्पलाई कोऑर्डिनेशन काउंसिल के सचिव प्रसादी दास ने कहा कि एसपी माइंस चितरा कोलियरी में क्वार्टर रिपेयरिंग के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा है. नयी कॉलोनी में बहुत से ऐसे क्वाटर हैं जो काफी जर्जर हो गया है. कई क्वार्टरों का छज्जा गिर चुका है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि प्रबंधन की ओर से गिने चुने लोगों के ही क्वार्टर का रिपेयरिंग का काम कराया जा रहा है. कहा कि काम भी होता है तो बाहर बाहर करा दिया जाता है. अंदर हाल बहुत ही खराब है. साथ ही कॉलोनियों की नालियों की साफ-सफाई नहीं करायी जा रही है. सफाई के नाम पर लूट मची है, जिससे मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. प्रबंधन के मच्छर नाशक दवा का भी छिड़काव नहीं कराया जा रहा है. इससे लोगों के बीमार होने की संभावना काफी बढ़ गया है. इस संबंध में उन्होंने कोलियरी महाप्रबंधक को आवेदन देकर जांच की मांग की है. साथ ही कहा कि जल्द ही जांच कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की नहीं जाती है तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. मौके पर जयदेव मेहरा, नवल किशोर राय, भूदेव चंद्र महतो, अशोक रजवार, सदानंद पोद्दार, महेश दास, युगल किशोर यादव, लक्ष्मण दास, प्रमोद कुमार दास, बीरबल दास, वसीम अंसारी, पूरन सिंह, संतोष कुमार दास, अरुण दास आदि मौजूद थे. इस संबंध में चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय अभियंता (सिविल) अभिजीत दास ने आरोप निराधार बताते हुए कहा कि क्वार्टर में एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट के तहत काम किया जाता है. क्वार्टर में रिपेयरिंग का कार्य कार्य जाने की सूचना इसीएल मुख्यालय या कोलियरी के एरिया स्थित कार्यालय में देना पड़ता है. कहा कि ऑथराइज क्वार्टर में काम कराया जाता है. इसीएल मुख्यालय से आदेश आने के बाद ही कोलियरी कर्मचारियों द्वारा अधिकृत क्वार्टर में ही मरम्मत का कार्य किया जाता है. कहा कि अनऑथराइज्ड क्वार्टरों में काम नहीं कराया जाता है. हाइलार्ट्स: ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी एम्प्लाई कोऑर्डिनेशन काउंसिल की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है