चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी में शुक्रवार को कोयला लोडिंग के लिए आवश्यक स्लिप नहीं मिलने के कारण लोडिंग स्टेशन पर गाड़ियां खड़ी रही. दरअसल, रोड सेल के तहत ट्रकों में कोयला लोड नहीं होने से कोयला व्यवसायियों व ट्रक मालिकों को नुकसान का सामना करना पड़ा. इस संबंध में कोयला व्यवसायी संघ व ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष पप्पू भोक्ता ने बताया कि कोलियरी में लगभग 90 ट्रक बैलेंस रह जाने के कारण विक्रय विभाग की ओर से स्लिप नहीं काटा गया. इससे ट्रकों में कोयला लोड नहीं हो पाया, जिससे कोयला लोड कराने के इंतजार में ट्रकें खड़ी रह गयी. इसको लेकर अपने गंतव्य तक नहीं जाने की स्थित में कोयला व्यवसायियों व ट्रक मालिकों को नुकसान उठाना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है