प्रतिनिधि, बरहेट. थाना क्षेत्र के बरहेट-बोरियो मुख्य सड़क पर थाना के समीप शनिवार की देर रात पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़कों पर आवागमन करने वाले दोपहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच के साथ-साथ तलाशी भी ली गई. थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण में कमी लाने के लिए यह वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की जा रही है. मौके पर एसआई अशोक सिंह, महानंद ओझा, राय मुनि टुडू के अलावा पुलिस बल के अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है