Shravani Mela: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी कल रविवार को कांवरियों के बीच पहुंचे. मंत्री इस दौरान हाथ में भगवा झंडा लिए मिहिजाम से सुल्तानगंज तक कांवरियों संग पैदल चलें. और सुल्तानगंज से कांवरियों को बाबा धाम के लिए विदा किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि मैं किसी एक धर्म का नहीं, झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता का सेवक हूं. जिस श्रद्धा से मक्का के हज यात्रियों को रवाना किया जाता है, उसी भावना से आज बाबा बैद्यनाथ के भक्तों को कांवर यात्रा पर विदा किया.
दूसरी सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब
आज सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा धाम में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है, पूरी बाबा नगरी शिव के जयघोष और बोल बम के जयकारों से गूंज उठी है. हर ओर भगवा रंग छाया हुआ है. कांवरिया भगवान शिव के जयघोष के साथ निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. आज सावन की दूसरी सोमवारी पर 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जलार्पण करने की संभावना है. सुबह 4 बजे से ही निरंतर शिव भक्त बाबा पर जलार्पण कर रहे हैं.
*"एक हाथ में कांवर, एक पैर में सेवा…"*
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) July 20, 2025
आज मिहिजाम से सुल्तानगंज तक कांवरियों संग पैदल चला।
"बोल बम" के नारों के बीच जब जनता ने कहा "ऐसा नेता आज तक नहीं देखा, बाबा ने ही भेजा है" — दिल भर आया।
जिस श्रद्धा से मक्का के हाजियों को रवाना किया जाता है, उसी भावना से आज बाबा बैद्यनाथ… pic.twitter.com/Qw76gFg790
इसे भी पढ़ें
झारखंड में बढ़ा मोटापा घटाने का शौक, धड़ल्ले से बिक रहा इंजेक्शन, क्या है डॉक्टरों की सलाह
सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब, सुबह 4 बजे से हो रहा जलार्पण
3 अगस्त को झारखंड बंद! सुरक्षा बलों पर हमला कर सकते हैं नक्सली, सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी