प्रतिनिधि, चितरा. चितरा कोलियरी के निकट मुर्गाबनी गांव के ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर लगभग दो घंटे तक चितरा से जामताड़ा रेलवे साइडिंग के लिए होने वाली कोयला ढुलाई को बाधित कर दिया. ग्रामीणों ने खून खदान के निकट चितरा-जामताड़ा मुख्य मार्ग को लगभग दो घंटे तक जाम कर दिया, साथ ही कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी की. इस संबंध में ग्रामीण गौतम महतो, संजीत मरांडी, जिया महतो, सकल मरांडी समेत अन्य ने कहा मुर्गाबनी गांव में पिछले पांच दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है. कहा कि गांव में ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण पूरे पांच दिनों से अंधेरा छाया था. वहीं इसकी सूचना कोलियरी प्रबंधन को मिलने पर कोलियरी प्रबंधक मृत्युंजय चौधरी व सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंचे. वार्ता के बाद पुनः ढुलाई कार्य चालू हुआ, साथ ही ग्रामीणों की मांग पर ट्रांसॉर्मर लगाया गया और बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. इस मौके पर संजीत मरांडी, गौतम महतो, जिया महतो, सकल मरांडी, सुजीत मरांडी, मुकुंद मरांडी, राजकुमार मरांडी ,अनिल मरांडी, मधुसूदन मुर्मू , विशाल मरांडी,कालीश्वर मरांडी ,मोहन मुर्मू, सूर्या मरांडी, सुदीप मरांडी समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. चितरा से जामताड़ा रेलवे साइडिंग के लिए होने वाली कोयला ढुलाई को बाधित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है