मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के पथलजोर स्थित डाकबंगला-सामपुर-मोहनाडीह से जीतपुर चैंचाली तक जाने वाली सड़क बदहाल हो गयी है. उक्त सड़क का शिलान्यास एक वर्ष पूर्व मधुपुर विधायक सह मंत्री द्वारा विधानसभा चुनाव के समय किया गया था. उक्त सड़क का निर्माण छह किलोमीटर तक किया गया था. सड़क इतना जर्जर है कि वाहनों का तो दूर राहगीरों को पैदल आने-जाने में दुर्घटना का भय बना रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि बीमार मरीज व छात्र-छात्राओं को सड़क से आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. लोगों को आवागमन करने में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बताया कि यह सड़क बिहार से जुड़ती है. साथ ही 20 गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ता है. बताया कि विधायक ने विधानसभा चुनाव के समय आश्वासन दिया था कि सड़क को नये सिरे निर्माण किया जायेगा, लेकिन वर्तमान समय में बरसात होने के कारण पूरे सड़क कीचड़मय हो चुका है. लोगों को कीचड़युक्त सड़क से काफी परेशानी हो रही है. इसको लेकर ग्रामीण उदय कुमार मंडल, अजय किस्कू, अतवारी सिंह, नकुल मूर्मू, रूबी लाल किस्कू, महेंद्र टुडू ने सड़क पर धान की रोपाई कर विरोध जताया. साथ ही विभाग से सड़क निर्माण अतिशीघ्र कराने की मांग की. हाइलाइर्ट्स: लोग रोड पर उतरे, सड़क पर धान रोपाई कर जताया विरोध
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है