22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए हुआ मतदान

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष पद का हुआ मतदान

मधुपुर. शहर के कुंडु बंगला रोड स्थित अग्रसेन भवन में रविवार को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ. चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में बसंत मित्तल रांची व सुरेश चंद्र अग्रवाल रांची दावेदार के रूप में सामने है. इस चुनाव में पालोजोरी व मधुपुर के कुल 70 मतदाता इस चुनाव में थे. इसमें कुल 57 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. दोनों उम्मीदवार बसंत मित्तल के प्रतिनिधि के रूप में अमित दुधारिया व अमित मोदी उपस्थित रहे. वहीं, सुरेश चंद अग्रवाल के प्रतिनिधि के रूप में कन्हैयालाल कन्नू व अंकित लच्छीरामका शामिल हुए. विनोद लक्ष्मीराम को पीठासीन पदाधिकारी, लोकनाथ खंडेलवाल, संजय कलबेलिया, पवन कुमार राठी व अभिषेक जालन चुनाव पदाधिकारी के रूप में इस चुनावी प्रक्रिया में शामिल थे. पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष का कार्यकाल सत्र 2025- 27 दो वर्षों का होता है. यह चुनाव शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हुआ. मतदान सुबह 9:00 बजे से संध्या 3 बजे तक चला. उन्होंने बताया कि यह मतपेटी पुनः रांची मुख्यालय में भेजी जाएगी. मत पत्रों की गिनती रांची मुख्यालय में 15 अप्रैल को होगी व परिणाम सार्वजनिक किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel