चितरा. प्रखंड क्षेत्र के सहरजोरी स्थित आवासीय कार्यालय में पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनायी. उन्होंने डॉ मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक व सिद्धांतवादी थे. वे जनसंघ के नेता थे. उन्होंने 1951 में भारतीय जन संघ की स्थापना की थी. वे भारतीय जन संघ के संस्थापक थे. मौके पर रणवीर सिंह, देबू पोद्दार, विमल सिंह, पिंटू सिंह, बापी रूज, उदय झा, धनंजय सिंह, मनंजय सिंह, प्रवीण महतो, गुलाब दास, सुरेन महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है