प्रतिनिधि, मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र के चौपा मोड़ यात्री शेड में रविवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिप सदस्य गीता मंडल ने की. बैठक में क्षेत्र की तीन प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गयी तथा 28 जून को धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. बैठक में मोहनपुर रेलवे स्टेशन तक जाने वाली जर्जर सड़क की स्थिति पर चिंता जतायी गयी. ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से यह सड़क बदहाल है, जिससे आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं. दूसरी बड़ी समस्या दो स्थानीय राइस मिलों द्वारा राख को खुले मैदान में फेंकने और इसके उड़ाने से हो रही परेशानी की है. इससे आसपास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. तीसरी मांग ग्रामीणों ने गोड्डा-रांची और दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित इस रूट से गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के मोहनपुर स्टेशन पर ठहराव की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रेन के नहीं रुकने से उन्हें लंबी दूरी तय कर दूसरे स्टेशनों तक यात्रा करनी पड़ती है, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है. इन तीनों मांगों को लेकर ग्रामीणों ने एकमत होकर 28 जून को जोरदार प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. बैठक में कृष्णा यादव, नरेश प्रसाद यादव, बच्चन देव कुमार, महावीर प्रसाद यादव, सुनील यादव, श्रीकांत यादव, संतोष मिर्धा, सुमन कुमार, मुन्ना कुमार, राजू यादव, सुजीत कुमार, रणधीर कुमार, पूर्ण मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है