प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा ठगी व छेड़खानी की घटना हुई है. घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने थाना में आवेदन देकर थाना क्षेत्र के पप्पू यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में कहा है कि पप्पू यादव उसके मायके में आना जाना करता था. जिससे दोनों के बीच जान पहचान हो गयी थी. इसके बाद आरोपी ने एम्स देवीपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर 2,00,000 रुपये लिये थे. कुछ दिन बाद तक नौकरी लगाने के संबंध में जानकारी ली तो आरोपी टालमटोल करने लगा. इसके बाद महिला पैसे की मांग करने लगी. रविवार की शाम को आरोपी ने पैसा लौटाने की बात कह कर अपने घर बुलाया, जहां पहुंचने पर आरोपी ने दरवाजा बंद कर दिया और गलत नियत से पकड़ कर छेड़खानी करने लगा. घटना के संबंध में आवेदन में किये गये जिक्र के अनुसार महिला ने जब विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट कर घायल कर दिया और उसके पर्स व चांदी की चेन छीन ली. पर्स में 2000 रुपये थे. धमकी देते हुए कहा कि अगर घटना की जानकारी किसी को दी तो जान मारकर फेंक देगे. घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है