संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले के शुभारंभ में अब छह दिन शेष हैं. कांवरिया पथ में मेले की तैयारी अंतिम चरण में है. दुम्मा से खिजुरिया तक कांवरिया पथ पर गंगा का बालू बिछाने का काम शुरू हो गया है. दुम्मा से कलकतिया धर्मशाला के बीच कई जगह बालू बिछाया जा रहा है. इससे कांवरियों को पैदल चलते हुए मखमली एहसास होगा. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने 10 जुलाई तक पूरे कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का काम पूरा करने का निर्देश ठेकेदारों को दिया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से कांवरिया पथ पर शौचालय, पेयजल व इंद्रवर्षा की व्यवस्था का काम अंतिम चरण पर है. कांवरियों को धूप से राहत देने के लिए कुल 20 जगह पर इंद्र वर्षा लगाये जा रहे हैं. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक इंद्र वर्षा चालू रहेगा. हर 400 मीटर की दूरी में इंद्र वर्षा की व्यवस्था की जा रही है.
दुम्मा से खिजुरिया तक कांवरिया पथ पर कुल 206 यूनिट शौचालय तैयार कर दिये गये हैं. पूरे कांवरिया पथ पर कुल 82 जगहों पर हैंड पंप व वाटर टैप की सुविधा है. नौ जगहों पर वाटर टैप भी पूरी तरह से तैयार कर दिये गये हैं, जिसमें नलकूप के जरिये कांवरियों की प्यास बुझेगी. कांवरिया पथ स्थित चबूतरा की मरम्मत व रंग-रोगन का का काम भी अंतिम चरण पर है.आकर्षक लाइट से सजी बाबा नगरी
श्रावणी मेला में बाबा नगरी को आकर्षक लाइट से सजायी गयी है. सत्संग चौक से टावर चौक आकर्षक लाइट से तोरण द्वार सहित देवी-देवताओं की आकृति बनायी गयी है. बासुकिनाथ मार्ग तक लाइटें लगायी जा रही है. देवघर प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत रंगे-बिरंगी लाइटों से की जायेगी.हाइलाइट्स
206 शौचालय व 82 पेयजल यूनिट की रहेगी सुविधाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है