प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर प्रखंड की मलहरा पंचायत स्थित ठाढ़ी गांव में सोमवार को दुबे बाबा की पूजा पूरे विधि-विधान और पारंपरिक तरीके से की गयी. पूजा को लेकर गांव में उत्सव जैसा माहौल बना रहा, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा को जलार्पण तथा फल, फूल व दूध चढ़ाकर पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर उमड़ी भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किये गये थे. दंडाधिकारी के रूप में अंचल उपनिरिक्षक तरुण कुमार, थाना प्रभारी वीरेंद्र उरांव भी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे. पूरे मेले का संचालन और निगरानी पूजा समिति द्वारा की गयी. समिति के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े और सचिव सुशील महथा के साथ पुजारी बड़े पूजहर, सोहन महथा, रंजीत महथा, बिक्की यादव, जीतन महथा, प्रदीप महथा, बसंत यादव, अशोक यादव, संतोष केसरी, रोशन केसरी, संजय चौरसिया, राजेश महथा, पुनेश्वर महथा, दिलीप महथा, निशान महथा, गुड्डू महथा, प्रेम यादव सक्रिय भूमिका में रहे. सुनील खवाड़े के पिता पूर्व प्रमुख बर्धन खवाड़े के नेतृत्व में इस मेले का संचालन किया जाता था, यह परंपरा आज भी सबके सहयोग से बरकरार है. इधर, मेले के दौरान कई श्रद्धालुओं की चेन छिनतई की घटनाएं सामने आयी हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों ने यह वारदात की. हालांकि इस संबंध में अब तक थाने में किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है