वरीय संवाददाता, देवघर : आपसी विवाद में धारदार हथियार से एक युवक का गला रेतकर जान लेने के प्रयास का मामला सामने आया है. घटना के बाद गंभीर हालत में बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के राधा नगर निवासी डहरु पासी को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा उसे वार्ड में भर्ती कर दिया. घायल डहरु की बहन नीलम देवी ने बताया कि उसे पड़ोसी से झंझट था. उसी को लेकर 15 दिन पूर्व ही धमकी दी गयी थी. शनिवार रात को घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो रहे थे. इसी बीच करीब 11:30 बजे रात में चार लड़के डहरु के कमरे में अचानक घुस आये. वे लोग धारदार चाकू से डहरु की गरदन रेतने लगे. बचाव के लिए उसने हो-हल्ला किया, तो आवाज सुनकर परिजन जग गये. इसके बाद सभी आरोपी भाग निकले. परिजनों ने कटोरिया थाने को सूचित किया. इसके बाद पुलिस तुरंत पहुंची और डहरु को घायल हालत में कटोरिया सीएचसी ले गयी. वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. देर रात करीब 1:30 बजे परिजन डहरु को लेकर देवघर सदर अस्पताल आये. यहां प्राथमिक उपचार कर उसे भर्ती कराया गया. फिलहाल सदर अस्पताल देवघर में उसका इलाज चल रहा है. हाइलाइट्स घटना के बाद परिजनों ने देवघर सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है