पुरस्कृत विद्यार्थी. Dhanbad News: बालक वर्ग में फिटनेस आलोक सेंटर व बालिका में शहीद शंकर महतो क्लब विजेता Dhanbad News: दो दिवसीय 10वीं धनबाद जिला योगासन स्पोट्स प्रतियोगिता 2025 रविवार को जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डिगवाडीह 12 नंबर में संपन्न हुई. मुख्य अतिथि धनबाद जिला योग संघ के अध्यक्ष अजय कुमार तथा विशिष्ट अतिथि जेएनएमएस स्कूल की प्राचार्या रूना दुबे, धनबाद जिला योग संघ के वरीय उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद महतो, जिला वूशु संघ के महासचिव दिनेश यादव उपस्थित थे. बालक वर्ग में फिटनेस आलोक योगा सेंटर, जेएनएमएस स्कूल व श्रीसत्य साईं योगा सेंटर, बालिका वर्ग में शहीद शंकर महतो स्पोर्ट्स क्लब, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन अकादमी एवं तृतीय-डी वाई पाटील इंटरनेशनल स्कूल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहा. योग कुमार-उज्जवल कुमार धनबाद पब्लिक स्कूल योग कुमारी-प्रिंसी शर्मा एसएसवाईसी, योग श्री-नवीन कुमार एसएसएमएससी, योग सुंदरी-नेहा कुमारी एसएसएमएससी व चैंपियन ऑफ द चैंपियन-उज्जवल कुमार धनबाद पब्लिक स्कूल रहा. निर्णायक मंडली में अरविंद कुमार, राहुल आनंद, आलोक कुमार, अंजली कुमारी, विष्णु शंकर उपाध्याय, पिंटू कुमार, लता देवी, पुष्पा कुमारी, बेबी कुमारी आदि थे. सफल बनाने में सचिव राहुल आनंद, शुभम रजक, आलोक कुमार, रवि कुमार, सुब्राता बोस, सिद्धार्थ कर्मकार, जूही कुमारी, अभिमन्यु कुमार, खुशबू कुमारी, आरती देवी, संघ महासचिव कुसुम महतो का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है