धनबाद.
आइआइटी आइएसएम धनबाद में 2025-29 सत्र के बीटेक कोर्स में नामांकन के लिए अब तक 1191 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 जुलाई तक जारी रहेगी. संभावना है कि इस अवधि में बची हुई 19 सीटें भी भर जाएंगी. इधर, नवप्रवेशित छात्र संस्थान पहुंचने लगे हैं. फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जैसपर हॉस्टल में लड़कों तथा रोजलीन हॉस्टल में लड़कियों के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है. संस्थान के डीन एकेडमिक प्रो. एमके सिंह ने बताया कि इस बार छात्रों को रजिस्ट्रेशन के साथ ही हॉस्टल आवंटित कर दिया गया है. जैसे-जैसे छात्र पहुंच रहे हैं, उन्हें सीधा हॉस्टल रूम अलॉट किया जा रहा है. छात्र कमरे में सामान रखकर फिर स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए पहुंच रहे हैं. इस नई व्यवस्था से छात्रों को भटकना नहीं पड़ेगा. फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद 25 जुलाई को ओरिएंटेशन प्रोग्राम, 26 जुलाई को दस्तावेज सत्यापन और 27 जुलाई को कैंपस टूर का आयोजन किया जाएगा. 28 जुलाई से नये छात्रों की नियमित कक्षाएं शुरू होंगी.पीजी कोर्स में भी नामांकन जारी
आइआइटी आइएसएम के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में भी नामांकन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. अब तक एमटेक प्रोग्राम में 641 छात्रों ने फिजिकल वेरिफिकेशन कराया है. वहीं एमएससी टेक, एमएससी, एमए, एमबीए और पीएचडी कार्यक्रमों में कुल 389 छात्रों ने दस्तावेजों की जांच करायी है. आइआइटी आइएसएम में नामांकन को लेकर छात्रों में विशेष उत्साह है. संस्थान प्रशासन ने हर स्तर पर तैयारी की है, ताकि छात्रों को असुविधा न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है