बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में सोमवार को सेवानिवृत्त कार्मिकों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. जून माह में बीसीसीएल के विभिन्न विभागों व क्षेत्रों से कुल 164 कार्मिक रिटायर हुए. इनमें 11 अधिकारी व 153 कर्मचारी शामिल हैं. बीसीसीएल मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले सभी 11 अधिकारियों व पांच कर्मचारियों को कोयला भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. अन्य क्षेत्रों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए उनके-अपने क्षेत्रों में समारोह आयोजित किया गया. बीसीसीएल निदेशक (मानव संसाधन) मुरलीकृष्ण रमैया ने सेवानिवृत्ति कर्मियों के योगदान की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. निदेशक (वित्त) आरके सहाय ने बीसीसीएल की वित्तीय मजबूती को कर्मियों की मेहनत का प्रतिफल बताया. वहीं निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह ने कर्मियों की निष्ठा और कार्यकुशलता की सराहना की. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन जनसंपर्क विभागाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने किया. मौके पर श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, कर्मचारीगण और सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. बीसीसीएल से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में महाप्रबंधक (ई एंड टी) तुषार सिंह, मुख्य प्रबंधक (खनन) सत्येंद्र प्रसाद सिंह, मुख्य प्रबंधक (खनन) राज कुमार साहा, मुख्य प्रबंधक (सीपी) बिपिन कुमार सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पद्मजा देवी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है