नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार साेनू ने न्यू टाउन हॉल में आयोजित प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी घटक तीन के अंतर्गत बारामुडी आवासीय परियोजना के गृह प्रवेश कार्यक्रम में 17 लाभुकों को घर की चाबी सौंपी. इन लाभुकों में विभा कुमारी, अभिषेक कुमार दुबे, कृष्णा कुमार सिन्हा, राधा देवी, नंदजी सिंह, आरती कुमारी, अजय कुमार पांडेय, शबाना खातून, नीलम कुमारी, सूरज कुमार सिंह, नवशीन नाज,, गौतम कुमार गुप्ता, डेजी सिंह, याशमीन बानो, रजनी देवी, श्याम नारायण चौरसिया, बलराम मोदी, मंजू देवी हैं. मौके पर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि 320 लाभुकों को जो आवास मिला है, वह सराहनीय है और ऐसे ही आवास भविष्य में भी बनाए जाने चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि इन आवासों के रखरखाव और मेंटेनेंस की मॉनिटरिंग नगर विकास विभाग को करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलेंगी, तब तक योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिलेगा.
धनबाद झारखंड की नाक है : मथुरा महतो
टुंडी विधायक मथुरा महतो ने धनबाद को झारखंड की “नाक ” बताते हुए कहा कि शहर में 4000 आवास निर्माण का लक्ष्य है. उन्होंने सुझाव दिया कि बारामुड़ी की तरह ही अन्य अच्छे लोकेशनों पर आवास बनाये जाने चाहिए, ताकि लोग वहां रह सकें. उन्होंने बेलगड़िया आवास परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां आवास तो बना, पर कोई रहता नहीं. उन्होंने लाभुकों को गृह प्रवेश की बधाई भी दी.सिर पर छत हर इंसान की चाहत : राज सिन्हा
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हर इंसान का सपना होता है कि उसके सिर पर अपनी छत हो. उन्होंने 320 परिवारों के सपने के साकार होने पर प्रसन्नता जतायी. साथ ही उन्होंने प्राक्कलन घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि उसके नाम पर पिछले पांच वर्षों से 38 सड़कों का काम रुका हुआ है. उन्होंने हर वार्ड में पार्क और तालाबों के सौंदर्यीकरण की भी मांग रखी.प्राइम लोकेशन पर बने आवास : चंद्रदेव महतो
सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि यह योजना केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. बारामुड़ी जैसे प्राइम लोकेशन पर आवास बनाना लाभुकों के लिए फायदेमंद है. उन्होंने सुझाव दिया कि आगे भी ऐसे ही लोकेशन चुने जायें. उन्होंने सभी लाभुकों को गृह प्रवेश की शुभकामनाएं दी.हर घर जल योजना हो पूरी : रागिनी सिंह
झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका खुद का घर हो और यह सपना अब 320 परिवारों का पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करें, तो झारखंड में बहुत विकास होगा. उन्होंने हर घर जल योजना के धीमी प्रगति पर चिंता जताई और इसके शीघ्र क्रियान्वयन की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है