Dhanbad News: आकांक्षा की परीक्षा रविवार को जिले के नौ केंद्रों पर ली गयी है. परीक्षा सुबह 9.45 बजे से प्रारंभ होना था. परीक्षा में शामिल होने के लिए सुबह आठ बजे से ही केंद्र के बाहर में विद्यार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. तलाशी लेने के बाद सभी को केंद्र में प्रवेश कराया गया. सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा में 2858 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन कुल 2066 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 492 अनुपस्थित रहे. इनमें से मेडिकल की प्रवेश परीक्षा के लिए 939 में 689 शामिल हुए जबकि 250 अनुपस्थित रहे, इंजीनियरिंग के लिए 1706 विद्यार्थियों में 1230 शामिल हुए, जबकि 476 अनुपस्थित रहे और क्लैट के लिए 213 विद्यार्थियों को शामिल होना था इसमें से 147 शामिल हुए, जबकि 66 अनुपस्थित रहे.
प्रवेश परीक्षा की करायी जाती है तैयारी :
झारखंड अधिविद्य परिषद रांची की ओर से मेडिकल, इंजीनियरिंग व क्लैट की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा कोचिंग के लिए संचालित आकांक्षा केंद्रों में नामांकन के लिए परीक्षा ली गयी.इन केंद्रों पर पर हुई परीक्षा :
संत एंथोनी हाई स्कूल, राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल धनबाद, बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय, अभय सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय, प्राण जीवन एकेडमी, डीएवी प्लस टू हाई स्कूल दरी मुहल्ला, खालसा प्लस टू उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोवाडीह, उच्च विद्यालय भूली नगर में परीक्षा आयोजित की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है