Dhanbad News: सभी दुकानों के लेखा-जोखा का मिलान किया जायेगा
Dhanbad News: मंगलवार से धनबाद जिले की 25 सरकारी शराब दुकानें बंद रहेंगी. इस दौरान इन दुकानों का पूरा लेखा जोखा का मिलान किया जायेगा. वहीं अन्य सभी सरकारी शराब दुकानें खुली रहेंगी और पुरानी एजेंसी ही उन दुकानों का संचालन करेंगी. यह जानकारी सोमवार को धनबाद के सहायक उत्पाद आयुक्त राम लीला रवानी ने अपने कार्यालय में दी.कंपनी से संविदा हुई समाप्त
सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि जिले में अंग्रेजी की 69, मिश्रित 49 और देसी शराब की 22 दुकानें हैं. इन दुकानों के संचालन के लिए मैन पावर सप्लाई आरके कंपनी कर रही थी, जिसकी संविदा सोमवार की रात 10 बजे समाप्त हो गयी. विभाग के आदेश है कि अब 25-25 दुकान करके सभी का लेखा-जोखा का मिलान किया जायेगा. विभागीय आदेश के तहत अब दुकानों का संचालन पुरानी एजेंसी ही करेगी. सभी दुकानों के लेखा-जोखा का मिलान के बाद आगे का काम शुरू होगा.दुकान हस्तांतरण के लिए आठ टीमें गठित
दुकानों के हस्तांतरण को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन के स्तर से आठ टीमों का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में स्थानीय स्तर पर एक दंडाधिकारी, एक ऑडिटर, एक उत्पाद विभाग के अधिकारी, दो कंपनी प्रतिनिधि और राज्य स्तर से नियुक्त दो स्वतंत्र ऑडिटर रहेंगे. सभी दुकानों का स्टॉक, लेखा जोखा और रुपयों का मिलान किया जायेगा. जिस दुकान में गड़बड़ी मिलेगी, उसकी भरपाई कंपनी को उठानी पड़ेगी. दुकानों की सुरक्षा के लिए फ्रंटलाइन कंपनी के सुरक्षा प्रहारी तैनात रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है