Dhanbad News: आने वाले दिनों में जारी रहेगा बारिश का दौर
Dhanbad News: झारखंड में 17 जून को मॉनसून के प्रवेश करने के साथ ही धनबाद में बारिश का दौर जारी है. जून माह में हुई बारिश से तीन सालों का रिकॉर्ड भी टूट गया है. जून माह में 343.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. इससे पहले साल 2021 में 370.9 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी थी. सोमवार को बारिश हुई है. सुबह से ही आसमान में बादलों के आने का दौर जारी रहा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बादलों के आने का दौर जारी रहेगा.पांच व छह को बारिश का येला अलर्ट जारी :
मौसम विभाग के अनुसार पांच व छह जून को अच्छी बारिश हो सकती है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. अन्य दिनों में भी बारिश के आसार हैं. कभी झमाझम, तो कभी हल्की बारिश हो सकती है.133.1 एमएम अधिक हुई बारिश
जून माह में सामान्य वर्षापात से 133.1 एमएम अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी. एक जून से अभी तक 343.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. इस अवधि में सामान्य वर्षापात 210.3 होनी चाहिए थी. लेकिन 343.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई, जो सामान्य से 63 प्रतिशत अधिक है.
किस साल कितनी बारिश
साल वर्षापात2021 370.92022 133.8
2023 61.52024 99.52025 343.4
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है