Dhanbad News : लोयाबाद थाना की पुलिस गश्ती दल ने गुरुवार की रात करीब 12 बजे सेंद्रा मोड़ पर वाहन जांच के दौरान एकडा निवासी सत्येंद्र केवट और सोनू केवट को दो लाख 39 हजार रुपये नकद, एक स्कूटी (संख्या जएच 10 सीजे 8324) व अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने सहायक अवर निरीक्षक नवल किशोर शुक्ला के आवेदन पर कांड अंकित कर दोनों को जेल भेज दिया. लोयाबाद थाना प्रभारी पिकू प्रसाद ने बताया कि रात के करीब 12 बजे सूचना मिली कि नया मोड़ से लोयाबाद की ओर से एक स्कूटी पर दो व्यक्ति शराब लेकर आ रहा है. रात्रि गश्ती को सेंद्रा मोड़ पर उसे रोकने को कहा तो स्कूटी को घुमा कर भागने लगा. जवानों ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया. जांच करने पर स्कूटी पर एक बोरा रखा हुआ था. बोरा को खोला तो प्लास्टिक में नगदी के अलावा 32 बोतल बीयर व आठ बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. दोनों व्यक्तियों से जब्त शराब से संबंधित कागजात की मांग की गयी, लेकिन वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. पूछे जाने पर दोनों ने बताया कि वे यहां से शराब बिहार ले जा कर तस्करी करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है