आइसीएआइ की धनबाद शाखा ने 77वां सीए डे के मौके पर बीसीसीएल कम्युनिटी हॉल, कोयलानगर में ‘सीए छात्र युवा महोत्सव’ का आयोजन किया. इसमें बिहार व झारखंड मुख्य प्रधान आयकर आयुक्त जयंत मिश्रा ने सीए के छात्रों को संबोधित किया.उन्होंने कहा कि सीए एक परफेक्शनिस्ट होते हैं. यह केवल डिग्री नहीं, बल्कि एक दृष्टिकोण है. जहां हर उत्तर तथ्यों पर आधारित होता है, हर सलाह सोच-समझकर दी जाती है और बिना पुष्टि के कोई बात नहीं की जाती. सीए का काम सिर्फ वित्तीय रिपोर्टिंग तक सीमित नहीं, बल्कि देश की आर्थिक नींव को मजबूत करने में इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. आज के दौर में जब टैक्स कानून, अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स और डिजिटल तकनीकें तेजी से बदल रही हैं, ऐसे में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को अपना ज्ञान लगातार अपडेट रखना अनिवार्य है. चार्टर्ड एकाउंटेंट्स देश की आर्थिक पारदर्शिता, जवाबदेही और वित्तीय अनुशासन के रक्षक होते हैं.
कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताएं हुईं :
कार्यक्रम के दौरान गायन, नृत्य, चित्रकला, नाटक और स्टैंडअप कॉमेडी जैसी प्रतियोगिताएं हुई. छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गये. इस कार्यक्रम में धनबाद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्राचार्य डॉ राजेन्द्र राज, प्राचार्य, गेस्ट ऑफ ऑनर और प्रतियोगिताओं के निर्णायक के रूप में मौजूद रहे. इससे पहले सीए डे के अवसर पर आयोजित होने वाली कार्यक्रमों की शुरुआत आइसीएआइ भवन, बैंकमोड़ में ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद एक वॉकथॉन निकाला गया. इसके बाद स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सफाई और वृक्षारोपण किया गया. रोटरी क्लब के सहयोग से होटल 17 डिग्री में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. 75 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को सम्मानित किया गया. आइसीएआइ धनबाद शाखा की प्रबंधन समिति में अध्यक्ष सीए शशांक शेखर जायसवाल, उपाध्यक्ष सीए पंकज कुमार सिंह, सचिव सीए मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीए पंकज खरकिया, सीआइसीएएसए अध्यक्ष सीए निखिल अग्रवाल एवं कार्यकारी सदस्य सीए वीरेंद्र शर्मा शामिल थे. सभी ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है