बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद में 16 विषयों में पीएचडी की कुल 99 सीटें रिक्त हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार इन सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया आगामी एक सप्ताह के भीतर शुरू कर दी जायेगी. इस बार प्रवेश केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा, जिन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है. यह कदम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी नवीनतम दिशा निर्देशों के तहत उठाया जा रहा है. इसके अनुसार सत्र 2025 से पूरे देश में पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है.
विषयवार सीटों का विवरण :
बीबीएमकेयू में पीएचडी की रिक्त सीटों की बात करें, तो सबसे अधिक 14 सीटें अंग्रेजी विषय में हैं. विज्ञान संकाय के चार प्रमुख विषयों में कुल 31 सीटें खाली हैं, जिनमें फिजिक्स की 12, बॉटनी की नौ, मैथमैटिक्स और जूलॉजी की 5-5 सीटें शामिल हैं. इसके अलावा कॉमर्स में नौ, हिस्ट्री में 10, पॉलिटिकल साइंस में तीन, होम साइंस में पांच, इकोनॉमिक्स में दो, फिलॉसफी में नौ, उर्दू में आठ, हिंदी, बांग्ला में 3-3, संस्कृत और आर्ट्स एंड कल्चर में 1-1 सीट रिक्त हैं.नयी गाइडलाइन में प्रवेश की अनिवार्यता :
पीएचडी में दाखिले की यह प्रक्रिया अब पूरी तरह से यूजीसी नेट स्कोर के आधार पर संचालित होगी. पहले जहां विश्वविद्यालय अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित कर उम्मीदवारों का चयन करता था, अब केवल नेट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही प्रवेश सूची जारी की जायेगी. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि यह नियम देश भर के सभी केंद्रीय, राज्य व डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए समान रूप से लागू होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है