राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के धनबाद में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर एसएनएमएमसीएच में तैयारी शुरू कर दी गयी है. एसएनएमएमसीएच में वीआइपी केबिन, एसआइसीयू, आइसीयू व सीसीयू में बेड रिजर्व रहेंगे. शुक्रवार को प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया समेत अन्य विभागों के एचओडी ने तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान कमियां देख प्राचार्य व अधीक्षक ने इसे दूर करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया. निर्णय हुआ कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर 31 जुलाई से दो अगस्त तक स्टीलगेट से एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी तक एंबुलेंस व वीआइपी वाहनों के आवागमन के लिए कॉरिडोर का निर्माण कराया जायेगा. इसी कॉरिडोर के माध्यम से सभी एंबुलेंस अस्पताल आयेंगे और जायेंगे. अस्पताल की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवानों के साथ जिला पुलिस के जवानों की नियुक्ति कॉरिडोर में होगी. उनकी जिम्मेवारी होगी कि इस कॉरिडोर में अन्य वाहनों को प्रवेश से रोकें. बता दें कि राष्ट्रपति के आगमन से एक दिन पूर्व एसएनएमएमसीएच में वीआइपी केबिन के साथ एसआइसीयू, आइसीयू व सीसीयू में बेड रिजर्व कर लिया जायेगा. सभी जगहों पर चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जायेगी. आवश्यक दवाओं के साथ ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था की जायेगी. साथ ही मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित एक ऑपरेशन थियेटर को रिजर्व रखा जायेगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति में इसका इस्तेमाल किया जा सके. एसएनएमएमसीएच के अलावा सदर अस्पताल व कुछ निजी अस्पतालों में भी बेड रिजर्व किये जायेंगे.
कॉरिडोर के लिए आज से हटाये जायेंगे अवैध ऑटो स्टैंड व अस्थायी दुकानें
स्टीलगेट से एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी तक एंबुलेंस व वीआइपी वाहनों के आवागमन के लिए बनने वाले कॉरिडोर के लिए शनिवार से अवैध ऑटो पार्किग व ठेले वालों को हटाया जायेगा. स्टीलगेट से एसएनएमएमसीएच के प्रवेश द्वारा तक रास्ते के दोनों ओर फुटपाथ पर लगायी गयी अस्थायी दुकानों को भी हटाने का निर्देश जारी किया गया है.
अगले दो दिनों में तैयार हो जायेगा चिकित्सकों का ड्यूटी चार्ट
अस्पताल के विभिन्न विभागों से लेकर राष्ट्रपति के कारकेड में स्वास्थ्य विभाग व मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों का रहेगा. इसके अलावा बरवाअड्डा व कार्यक्रम स्थल आइआइटी परिसर में अलग से चिकित्सकों की टीम की तैनाती होगी. इसे लेकर अगले दो दिनों में चिकित्सकों का नाम का चयन कर उनका ड्यूटी रोस्टर तैयार करने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है