धनबाद के नावाडीह स्थित असर्फी हॉस्पिटल के पास सोमवार को सड़क जाम व गलत तरीके से पार्क किये गये वाहनों की समस्या से निबटने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी व ट्रैफिक डीएसपी ने संयुक्त रूप से विशेष जांच अभियान चलाया. इस दौरान सर्विस लेन में पार्क किये गये 80 से अधिक वाहनों से लगभग 70 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी व ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान आम नागरिकों की शिकायत और लगातार हो रही ट्रैफिक समस्या के मद्देनजर चलाया गया. असर्फी अस्पताल प्रबंधन को पहले ही निर्देश दिया गया था कि मरीजों व आगंतुकों के वाहन अस्पताल की निर्धारित पार्किंग में ही खड़े करायें.
बिनोद बिहारी चौक से निगम ने हटाया अतिक्रमण :
नगर निगम ने सोमवार को बिनोद बिहारी चौक से अतिक्रमण हटाया गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि सोमवार को सड़क के किनारे से कुछ फुटपाथ को हटाया गया है. आज मुनादी भी करायी गयी है. मंगलवार को बिनोद बिहारी चौक से लेकर मेमको मोड़, सिटी सेंटर तक सड़क के किनारे की दुकानों को हटाया जायेगा. नगर आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है. स्पेशल ड्राइव में सिटी मैनेजर मीना मिंज भी शामिल थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है