Dhanbad News : सूर्य मंदिर स्थित कतरी नदी में बुधवार की सुबह करीब सात बजे सात साल की बच्ची खुशी कुमारी की नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बारे में बताया जाता है कि खुशी बगल की एक सहेली के साथ मुंह हाथ धोने के लिए नदी के पास गयी थी. उसी दौरान अचानक पांव फिसल जाने से नदी में गिर गयी. उस वक्त नदी किनारे कोई नहीं था. इसकी सूचना परिवार वालों को मिलने के बाद लोग दौड़ते हुए नदी किनारे पहुंचे बच्ची को बाहर निकाला. फिर निचितपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत बच्ची अंगारपथरा ओपी सूर्य मंदिर के समीप पथलकोटी की रहने वाली गुपचुप विक्रेता मंटू महतो की पुत्री थी. वह ज्ञान शिशु मंदिर में कक्षा एक की छात्रा थी. घटना के बाद माता-पिता व भाई का रो रो कर बुरा हाल है. कॉलोनी में मातम पसरा हुआ है. सूचना पर अंगारपथरा ओपी पुलिस मृतका के घर पहुंची और पूछताछ की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है