23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : वाराणसी की तर्ज पर राजेंद्र सरोवर में कल होगी भव्य शिव महाआरती

शाम साढ़े चार से साढ़े आठ तक तक बहेगी भक्तिरस की गंगा, आचार्य रणधीर मिश्रा की टीम करेंगे आरती

शहरवासी 14 जुलाई को धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक भक्ति का अद्भुत संगम देखेंगे. सावन की पहली सोमवारी पर जीटा (झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन) राजेंद्र सरोवर में शिव महाआरती का भव्य आयोजन कर रहा है. चौथे साल होने वाले इस आयोजन में इस बार भी भक्ति और भव्यता का समागम होगा. शाम साढ़े चार बजे से रात आठ बजे तक चलने वाले इस आयोजन में कई आकर्षक झांकियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी. वाराणसी के दशाश्वमेध घाट की तर्ज पर आचाय रणधीर मिश्रा की टीम यहां भव्य आरती करेगी. आयोजन का मुख्य आकर्षण शिव-पार्वती विवाह की झांकी होगा. इसमें कलाकार पौराणिक दृश्यों को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेंगे. इसके साथ ही हनुमान जी और वानर सेना की झांकी भी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी.

आठ मिनट के दिव्य शंखनाद से शुरू होगा कार्यक्रम

आयोजन की शुरुआत आठ मिनट के दिव्य शंखनाद से होगी, जो पूरे माहौल को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देगा. राजेंद्र सरोवर परिसर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है. शिवजी का कटआउट आकर्षण का केंद्र रहेगा. सुरक्षा की दृष्टि से चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, ताकि श्रद्धालु निर्भीक होकर भक्ति में डूब सकें. इसके अलावा आठ लाइव स्क्रीन भी लगाये जा रहे हैं. शनिवार को होटल बसुंधरा में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जीटा के अध्यक्ष अमितेश सहाय व महासचिव राजीव शर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जीटा की ओर से लगातार चौथे वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, इसका उद्देश्य है शहर में सांस्कृतिक और धार्मिक वातावरण को बढ़ावा देना. इस बार की महाआरती पहले से भी ज्यादा भव्य और भावनात्मक होगी. धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक समरसता का यह आयोजन निश्चित ही श्रद्धालुओं को यादगार अनुभव देगा. प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व पार्षद मनोरंजन सिंह, जिला मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष आरबी गोयल, आनंद चौरसिया, आजाद अग्रवाल, संजीव चौरसिया, अमन कुमार सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel