Dhanbad News: कार एवं ड्राइवर एसोसिएशन सिंदरी के 60 कांवरियों का जत्था रविवार को कॉ-ऑपरेटिव मोड़ सिंदरी से सुल्तानगंज रवाना हुआ. मुख्य अतिथि समाजसेवी दिलीप सिंह व सिंदरी थानेदार संजय कुमार ने कांवरियों की बस को रवाना किया. समाजसेवी दिलीप सिंह ने सभी यात्रियों को शुभकामनाएं दी. कांवरियों के बीच फल व पेय पदार्थ का वितरण किया. मौके पर लालबाबू सिंह, राजू सिंह, अंकित सिंह, दिनेश सिंह, ब्रजेश सिंह, पवन शर्मा, सतेंद्र सिंह, रंजन कुमार, कुंदन कुमार, इंद्रमोहन सिंह आदि थे. इधर, ऊं साईं टूर एंड ट्रेवल्स के सौजन्य से 120 कांवरियों का जत्था रवाना हुआ. सिंदरी थानेदार संजय कुमार ने कांवरियों को रवाना किया. ट्रेवल्स के संचालक रंजीत कुमार निषाद ने बताया कि सभी कांवरिये सोमवार की सुबह सुल्तानगंज से जल उठा कर पदयात्रा कर बाबा धाम पहुंचेंगे. बुधवार को बाबा धाम में जलाभिषेक करेंगे. इसके बाद बासुकीनाथ धाम में जलाभिषेक करेंगे. विहिप के विभाग मंत्री सोनू गिरि ने थाना प्रभारी संजय कुमार, पूर्व पार्षद दिनेश सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर कामेश्वर सिंह, सिंटू सिंह, रोहित सिंह, रंजीत कुमार, बृजेश सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है