Dhanbad News: बस्ताकोला ऑफिसर्स क्लब में शनिवार को विभिन्न कोलियरी क्षेत्रों में कोयला चोरी पर रोक लगाने को लेकर झरिया सीओ, बीसीसीएल पदाधिकारी, सीआइएसएफ व संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस बल के साथ अहम बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता झरिया सीओ मनोज कुमार ने की. जिसमें बीसीसीएल के एरिया 6 , एरिया नौ, एरिया दस, ग्यारह के पदाधिकारी व सीआइएसएफ के जवान शामिल थे. बैठक में कोयला चोरी पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए संयुक्त रूप से कदम उठाने पर चर्चा की गयी. बीसीसीएल द्वारा कई स्थानों को चिन्हित किया गया.
संगठित गिरोह देता है घटना को अंजाम
जहां से संगठित तरीके से कोयले की चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. खासकर लोदना,बालू गद्दा क्षेत्र में अवैध उत्खनन करने की चर्चा जोरो पर रहा. डोजरिंग की कार्रवाई के बाद भी कोयला चोरो द्वारा मुहाने खोलकर कोयले की कटाई किए जाने से भविष्य में कभी भी दुर्घटना हो सकती है. झरिया सीओ मनोज कुमार ने कहा कि सप्ताह में दो दिन बीसीसीएल के पदाधिकारी सीआइएसएफ व स्थानीय पुलिस बल संयुक्त रूप से संभावित क्षेत्र में ग्रस्त करें. बैठक में बस्ताकोला क्षेत्र के एजीएम एके शर्मा, कुसुंडा एजीएम हफीजुल कुरेसी, झरिया थाना से बिट्टू कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है