Dhanbad News : बलियापुर के कुशबेड़िया गांव में गुरुवार की आधी रात को बुजुर्ग आनंद टुडू का मिट्टी घर बारिश के कारण ध्वस्त हो गया. मिट्टी के मलबे में वह दब गया, जिसे परिजनों व आसपास के लोगों ने बाहर निकाला. परिजन उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. बताया जाता है कि आनंद टुडू रात में खाना खाकर मिट्टी के बने घर में सोने चला गया. उसी घर में बैल भी बंधा हुआ था. रात करीब डेढ़ बजे अचानक उसका घर गिर गया, जिसके मलबे में वह दब गया. आवाज सुन कर परिजन जगे, तो उसे निकाला गया, हालांकि मलबे में दब कर घर में बंधी एक गाय की मौत हो गयी. सूचना पाकर बलियापुर प्रखंड कार्यालय के बीपीआरओ मो आलम, मुखिया डोली हांसदा, आजाद हांसदा, षष्ठी दे आदि पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली. बीपीआरओ ने बताया कि घटना की विस्तृत रिपोर्ट अंचलाधिकारी बलियापुर को सौंप दी जायेगी. इधर, बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि आपदा प्रबंधन की ओर से क्षतिपूर्ति दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है